Jaunpur News : श्रीमद्भागवतम् को विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में भी लागू किया जाना चाहिये: कमल लोचन | Naya Savera Network

7 दिवसीय कथा में प्रत्येक दिन भागवत महापुराण के अलग-अलग प्रसंग बताये जायेंगे: डा. क्षितिज शर्मा
जौनपुर।
अन्तर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) जौनपुर द्वारा नगर के वाजिदपुर तिराहे के पास स्थित एक उपवन में आयोजित 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारम्भ भव्य संकीर्तन यात्रा के साथ हुआ। नगर की सड़कों पर भक्त हरिनाम संकीर्तन करते हुए उत्साह और भक्ति का प्रदर्शन करते हुए कथा स्थल पहुंचे। यह आयोजन क्षेत्र में आध्यात्मिकता और भक्ति के प्रचार का अनोखा उदाहरण बन रहा है।
कथा व्यास कमल लोचन प्रभु जी ने कथा के प्रथम दिवस पर भक्तों को अपने प्रेरणादायक वक्तव्य से मंत्र-मुग्ध कर दिया। उन्होंने कहा कि मानव समाज में असमानता ईश्वरविहीन सभ्यता में सिद्धांतों की कमी के कारण है। ईश्वर या सर्वशक्तिमान एक है जिससे सब कुछ निकलता है जिसके द्वारा सब कुछ बनाए रखा जाता है और जिसमें सब कुछ विलीन हो जाता है। भौतिक विज्ञान ने सृष्टि के अंतिम स्रोत को खोजने का बहुत अपर्याप्त प्रयास किया है लेकिन यह एक तथ्य है कि हर चीज का एक अंतिम स्रोत है। इस अंतिम स्रोत को सुंदर भागवतम या श्रीमद्-भागवतम में तर्कसंगत और आधिकारिक रूप से समझाया गया है।
उन्होंने आगे कहा कहा कि श्रीमद्भागवतम् न केवल सभी चीज़ों के परम स्रोत को जानने के लिये, बल्कि उनके साथ हमारे संबंध को जानने और इस पूर्ण ज्ञान के आधार पर मानव समाज की पूर्णता के प्रति हमारे कर्तव्य को जानने के लिए भी दिव्य विज्ञान है। यह संस्कृत भाषा में शक्तिशाली पठन सामग्री है और अब इसे अंग्रेजी में विस्तृत रूप से प्रस्तुत किया गया है, ताकि केवल सावधानीपूर्वक पढ़ने से ही कोई व्यक्ति ईश्वर को पूरी तरह से जान सके। इतना कि पाठक नास्तिकों के हमले से खुद को बचाने के लिए पर्याप्त रूप से शिक्षित हो जाएगा। इसके अलावा पाठक दूसरों को ईश्वर को एक ठोस सिद्धांत के रूप में स्वीकार करने के लिए प्रेरित करने में सक्षम होगा।
इसी क्रम में कार्यक्रम संयोजक डा. क्षितिज शर्मा वरिष्ठ चिकित्सक ने बताया कि यह कथा 7 दिनों तक चलेगी जिसमें हर दिन भागवत महापुराण के अलग-अलग प्रसंगों पर प्रकाश डाला जाएगा। उन्होंने सभी भक्तों से अनुरोध किया कि वे इस पवित्र कथा में भाग लेकर भगवान की कृपा प्राप्त करें। नगर के अलग-अलग मुख्य मार्गों पर प्रतिदिन संकीर्तन यात्रा भी निकाली जायेगी। इस्कॉन जौनपुर का यह आयोजन समाज में भक्ति और आध्यात्मिकता के प्रसार का एक उत्कृष्ट उदाहरण बन रहा है। इस अवसर पर तमाम गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

Happy New Year 2025: उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल यादव मैनेजमेंट गुरु  की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork
Ad


*Happy New Year 2025: प्राथमिक शिक्षक संघ डाेभी जौनपुर के अध्यक्ष आलोक सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad


*Happy New Year 2025: पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें