Jaunpur News : डीएम ने गोमती नदी तट के घाटों का किया निरीक्षण | Naya Savera Network
जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने गोमती घाट का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने घाट पर गुटखा बेचने वाले दुकानदारों का गुटखा जब्त कराते हुये उसे नष्ट कराया तथा उन दुकानदारों को जब्त गुटखा की कीमत की धनराशि देते हुए कहा कि इस धनराशि से वे कोई अन्य खाद्य सामग्री बेचें तथा पावन गोमती नदी की पवित्रता को बनाये रखें। इस दौरान उन्होंने उपस्थित सभी से अपील किया कि नदी के घाट पर किसी भी प्रकार के मादक पदार्थ तथा पॉलिथीन का प्रयोग न करें तथा घाट को स्वच्छ रखने में अपना सहयोग प्रदान करें। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि घाट पर मादक पदार्थों का प्रयोग करने वालों पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। इसके पश्चात उन्होंने गरीब एवं ज़रूरतमंद लोगों को कम्बल वितरण भी किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर सहित स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News