Jaunpur News : मुंबई में प्रेमभूषण महाराज ने की ज्ञान प्रकाश सिंह के आयोजित रामकथा की प्रशंसा | Naya Savera Network
जौनपुर। महाराष्ट्र के नालासोपारा के दुर्गा ग्राउंड में चल रही रामकथा में विश्व विख्यात कथावाचक प्रेमभूषण जी महाराज ने भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञान प्रकाश सिंह एवं उनके पुत्र अमित सिंह के शामिल होने पर धन्यवाद दिया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि बाबू ज्ञान प्रकाश सिंह द्वारा 16 नवंबर से 24 नवंबर तक आयोजित रामकथा की चर्चा मुंबई एवं सूरत में हो रही है।
उन्होंने कहा कि मैं तो रामकथा हर जगह एक जैसा ही कहता हूं लेकिन जैसा जजमान होता है वैसी कथा भी निकलकर आती है।
उन्होंने मुखारबिंदु से कहा कि रामकथा के एक दिन पहले भव्य कलशयात्रा निकाली गई थी जिसमें 12 हजार लोगों ने भाग लिया था। मैं कलशयात्रा में सामान्यत: सम्मिलत नहीं होता। बाबू की इच्छा थी तो हमने कहा चलिए हम भी रहेंगे। एक दिन पूर्व मैं उपस्थित रहा वहां। बड़ा आनंद आया। भैया लोग भी बड़े आनंदित थे हमारे।
बाबू ज्ञान प्रकाश सिंह की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने इस तरह की व्यवस्था की थी जिससे पूरा जौनपुर राममय हो गया और जनता आह्लादित रही।
उन्होंने कहा कि बाबू ज्ञान प्रकाश सिंह ने तन, मन, धन और जन से लगकर रामकथा को इस कदर कराया कि उसकी गूंज मुंबई, सूरत, गुजरात में हो रही है।