Jaunpur News : शिविर में लोगों की निशुल्क जांच कर दी गई जानकारी | Naya Savera Network
- डा. हरेन्द्र देव सिंह के जन्मदिन पर सम्राट मेडिकल पर लगाया गया शिविर
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। नए वर्ष पर विवान क्लीनिक व सम्राट मेडिकल हाल की तरफ से निशुल्क शुगर व बीपी जांच शिविर ओलंदगंज-कचहरी रोड स्थित शेखपुर में लगाया गया। यह शिविर कृष्णा हार्ट केयर के डा. हरेन्द्र देव सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। शिविर में आए हुए लोगों की जांच कर आवश्यक सलाह दी गई।
जांच के दौरान डा. विकास मौर्या ने शिविर में आए लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि शुगर (मधुमेह) के कारण प्रति वर्ष हजारों की संख्या में लोग अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं। शुगर शरीर को दीमक की तरह खोखला कर रहा है। इसका कारण यह है कि लोग समय पर जांच नहीं कराते हैं।
अगर समय पर इसकी जांच करा ली जाय तो खतरा बढ़ने से पहले ही उपचार करके इसको ठीक किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अधिकतर लोगों को यह पता ही नहीं है कि हाई बीपी और शुगर से हार्ट, लिवर, किडनी, गुर्दा आदि पर भी प्रभाव पड़ता है। जानकारी के अभाव में लापरवाही बरतते हुए कई लोग अपनी जान गवां बैठते हैं इसलिए लापरवाही नहीं करनी चाहिए।
अगर दिक्कत लगे तो तुरन्त डाक्टर से मिलकर इलाज कराना चाहिए। डा. वन्दना मौर्या ने बताया कि डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए, मोटापा कम करना, नमक का सेवन कम करना, पोटैशियम से भरपूर आहार लेना, हर दिन एक्सरसाइज करना, समय पर दवा लेना, सिगरेट और शराब से दूरी बनाना, रोजाना 6-7 घंटे की पूरी नींद लेना और स्ट्रेस को बढ़ने न देना चाहिए। शिविर में 250 से ज्यादा लोगों ने शुगर और बीपी की जांच करायी। इस अवसर पर प्रभात विश्वकर्मा, मो. आमिर, रामयाद निषाद, दीपक निषाद आदि उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News