Jaunpur News : नए साल की शुरुआत में अराजक तत्वों का तांडव, दर्जनों वाहनों को किया क्षतिग्रस्त | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जलालपुर। कस्बे में मंगलवार को कुछ अराजक तत्वों ने माहौल खराब करने की नीयत से जमकर उत्पात मचाया। आधा दर्जन से अधिक अज्ञात लोग कस्बे में घुसकर घरों के बाहर खड़े दर्जनों वाहनों को गिरा दिया, जिससे वाहनों को भारी क्षति हुई और पेट्रोल भी बह गया।
कस्बे के निवासी वकील खान ने बताया कि घटना थाने से महज सौ मीटर की दूरी पर हुई। उनके घर के बाहर खड़ी बुलट और स्कूटी को धक्का देकर गिरा दिया गया, जिससे बुलट का तेल बह गया और स्कूटी की हेडलाइट टूट गई। घटना की जानकारी सुबह हुई, जब सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। फुटेज में चार-पाँच अज्ञात लोग उनके वाहनों की ओर जाते दिखाई दिए।
अन्य पीड़ितों में मुकेश, गुल्लू, और चिंटू सहित दर्जनों लोग शामिल हैं, जिनकी बाइक, साइकिल, और सगड़ी को भी तोड़फोड़ का निशाना बनाया गया। नए साल की शुरुआत में हुए इस नुकसान से कस्बे के लोग गहरे सदमे में हैं पीड़ितों ने पुलिस से जल्द आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, कस्बे के लोग अब तांडव करने वालों की जानकारी जुटाने और सुरक्षा के इंतजाम मजबूत करने में जुटे हैं।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News