Jaunpur News : मसाला उद्योग का किया गया स्थलीय निरीक्षण | Naya Savera Network
जौनपुर। जिला उद्यान अधिकारी डा. सीमा सिंह राणा ने बताया कि अपर मुख्य सचिव द्वारा गठित कमेटी जिसमें सदस्य डॉ0 सर्वेश कुमार संयुक्त निदेशक (उद्यान) लखनऊ, पवन कुमार प्रधानाचार्य राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्र वाराणसी, कन्सल्टेन्ट डा0 आमीन कन्ट्रोलर्स प्रा0लि0 नोयडा समिति शामिल हैं, ने प्रदत्त निर्देश के अनुपालन में मेसर्स एचवीआर एग्रो फूड प्राइवेट लिमिटेड सतहरिया के अनुदान की द्वितीय किश्त अवमुक्त किये जाने से पूर्व मसाला उद्योग का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान कम्पनी मालिक ने बताया कि मसला उद्योग स्थापित करने में कुल लागत 11.00 करोड आयी है जिसके लिए उद्योग नीति 2023 के तहत रजिस्ट्रेशन कराया गया। इसमें 35 प्रतिशत अनुदान की धनराशि अनुमन्य है, के सापेक्ष प्रथम किस्त प्राप्त हो चुका है। रविन्द्रनाथ जी ने बताया कि कम्पनी द्वारा 5 टन प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के करीब 39 तरह के मसाले तैयार किये जा रहे है। यूनिट वर्तमान में संचालित एवं सभी मशीने क्रियाशील पायी गयी। जून 2024 से यह मशाला उद्योग संचालित है। मशाला उत्पादन किया जा रहा है। वर्तमान में कम्पनी में 27 कार्मिक कार्य करते हैं। इस दौरान कम्पनी के ओनर रविन्द्रनाथ सिंह, जनरल मैनेजर उपेन्द्र सिंह, सन्तोष दुबे आदि उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News