Jaunpur News : मुसहर बस्ती में डीएम ने जरूरतमंदों को दिया कंबल | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के द्वारा तहसील सदर के उत्तरगावा मुसहर बस्ती में गरीब और जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किया गया। कंबल वितरण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री की प्रेरणा से गरीब, असहाय एवं जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया जा रहा है। इस दौरान लोगों को विभिन्न विभागीय योजनाओं का लाभ के संदर्भ में जानकारी प्रदान की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि यहां आने का उद्देश्य है यह देखना कि शासन की योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंच रहा है या नहीं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत करीब 32 लोगों को आवास का लाभ मिल रहा है। इस दौरान उन्होंने आवास की स्थिति और व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कहा कि सभी पात्र परिवारों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाए।