Jaunpur News : एसडीएम श्वेता सिंह ने ठाकुर तिलकधारी सिंह की मूर्ति का किया अनावरण | Naya Savera Network

  • इस कार्यक्रम के साक्षी बने कॉलेज के सभी शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज के मुख्यद्वार पर ठाकुर तिलकधारी सिंह की भव्य मंदिर में स्थापित मूर्ति का अनावरण एसडीएम सुश्री श्वेता सिंह व प्रबंधक सत्यप्रकाश सिंह ने संयुक्त रूप से किया। यह मंदिर एसडीएम सुश्री श्वेता सिंह ने स्वयं बनवाया है। इस क्षण के साक्षी कॉलेज के सभी शिक्षक व कर्मचारी रहे। एसडीएम सुश्री श्वेता सिंह, टीडी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. सत्यप्रकाश सिंह की पुत्री हैं और इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। अपनी बेटी को मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लेने से कॉलेज का मान सम्मान बढ़ा है। इस मौके पर एसडीएम सुश्री श्वेता सिंह ने कहा कि जब कोई व्यक्ति अपने परिवार में ही मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने का अवसर मिलता है तो उसकी खुशी कई गुना और बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि माने जाने विद्यालय में ठाकुर तिलकधारी सिंह की मूर्ति का अनावरण करने के लिए अवसर मिलना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि इस कॉलेज की आभा देश-विदेश में भी फैली हुई है। इस मौके पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी दिनेश सिंह, प्रवक्ता मिथिलेश कुमार, प्रवक्ता राजीव कुमार सिंह सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।




*Happy New Year 2025: तिलकधारी सिंह इण्टर कॉलेज, जौनपुर | प्रबंधक- सत्यप्रकाश सिंह | प्रधानाचार्य - डॉ. सत्यप्रकाश सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें