Jaunpur News : श्रृंगार महोत्सव कार्यक्रम में उमड़ा भक्तों का सैलाब | Naya Savera Network
- अपने चहेते कलाकारों के बीच दर्शक सेल्फी लेते दिखाई दिए
बिपिन सैनी @ नया सवेरा
चौकियां धाम, जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम में आयोजित तीन दिवसीय श्रृंगार महोत्सव के दूसरे दिन पूर्वांचल के प्रसिद्ध भोजपुरी कलाकारों का आगमन हुआ। आए हुए सभी कलाकारों का मन्दिर महंत विवेकानंद पंडा ने दर्शन पूजन कराने के पश्चात अंग वस्त्र चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया। श्रृंगार महोत्सव कार्यक्रम के आयोजक भोजपुरी फिल्म एक्टर आशीष माली ने आए हुए मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी अजय अंबष्ट , मन्दिर के महंत विवेकानंद पंडा मन्दिर अध्यक्ष विकास पंडा, मन्दिर संरक्षक के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। कार्यक्रम की प्रस्तुति लखनऊ से पधारे सलीम सागर की टीम गणेश वंदना की विहंगम झांकी प्रस्तुत का कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
पूर्वाचल के भोजपुरी कलाकार अरविंद अकेला ( कल्लू) माई हो तनी आ जयतु , गदहा पे होके सवारी ,भक्तिमय, देवीगीत प्रस्तुति कर पंडाल में मौजूद श्रोतागण को भाव विभोर कर दिया। कार्यकम के दौरान युवा दर्शक अरविन्द अकेला कल्लू सेल्फी लेते हुए नजर आए।वही पूर्वांचल की सविता मौर्य,एक से बढ़कर एक भक्तिमय देवीगीत प्रतुति कर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।वही जनपद की प्रसिद्ध यू ट्यूबर अभिनेत्री रोली जौनपुरी ने महिलाओं के बीच में उतरकर भोजपुरी अंदाज़ में कहा ,का हो ठीक बाटु कईसन हई आप लोग , मडियाहूं से पधारे रोहित रुद्र ने सर पर चुनरी बांधकर दर्शकों के बीच में पहुंचकर, चुनरिया ओढ़के , चला चली माई चौकियां के दरबार देवीगीत की भक्तिमय प्रस्तुति से पंडाल में बैठी महिलाएं नाचते हुए नजर आई।
वही मंच पहुंची 7 वर्षीय गुनगुन अपने गुरु आशीष माली को लेकर जौनपुर नगरिया में शीतला बजरिया मारे गोमती लहर जहां माई जी के घर की प्रस्तुती देख लोग भावविभोर हो गए वही बक्सर से आए अरविंद अकेला ( कल्लू) को मंदिर महंत विवेकानंद पंडा व भजन संध्या कार्यक्रम के आयोजक भोजपुरी फिल्म एक्टर आशीष माली, व कार्यक्रम संयोजक अमर जौहरी ने लाल चुनरी ओढ़ाकर मातारानी जी का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।इस मौके पर उपस्थित, अमरदेव माली, छोटेलाल माली, सूरज सेठ,संतोष कुमार मिश्रा, अरुण पंडा,मोनी पंडा, मन्दिर प्रबंधक अजय पंडा, अमित माली, श्याम लाल माली, मनोज माली, संतोष गुप्ता, तितू यादव, बिल्ला सोनकर,शिवम मौर्य सूरज जायसवाल, समेत अनेक लोग मौजूद रहे। महोत्सव में पधारे हुए मुख्य अतिथि, गायक कलाकारों का आभार आशीष माली व्यक्त किया। इस कार्यकम महोत्सव के दौरान पुलिस चौकी प्रभारी निखिलेश तिवारी अपने सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News