Jaunpur News : मऊ ने धानापुर को 2.0 से हराकर बना विजेता | Naya Savera Network
एएच अंसारी
केराकत, जौनपुर। नार्मल स्कूल केराकत के मैदान पर चल रही स्व. चौधरी चरण सिंह स्मारक राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच एयर इण्डिया स्पोर्टिंग क्लब मऊ व नायब स्पोर्टिंग क्लब धानापुर चंदौली के बीच मंगलवार को फाइनल मैच खेला गया। मैच में मऊ की टीम ने धानापुर को 2-0 से हराकर विजेता बनकर चमचमाती कप पर अपना कब्जा जमा लिया। खेले गये प्रथम हाफ में विजेता टीम मऊ ने लगातार दो गोल दागकर प्रतिद्वन्दी टीम धानापुर पर 2-0 से बढ़त बना लिया। दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने खूब जमकर संघर्ष किया किन्तु कोई भी गोल नहीं दाग नहीं सकी। अंत में मऊ की टीम को 2-0 से विजेता घोषित हो गई। इस अवसर पर मैच के मुख्य अतिथि मछलीशहर सांसद प्रिया सरोज ने विजेता टीम को चमचमाती ट्राफी आदि पुरस्कार आदि देकर सम्मानित किया। उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को छोटी ट्राफी व ट्रैक शूट देकर सम्मानित किया। सांसद सुश्री सरोज ने अपने सम्बोधन में कहा कि खेल में हार जीत होना स्वाभाविक है किन्तु हार से खिलाड़ियों को हताश नहीं होना चाहिए। खेल को एक मिशन के रूप में लेकर आगे बढने हेतु जी तोड़ मेहनत करनी चाहिए। दूसरे मुख्य अतिथि केराकत विधायक तुफानी सरोज ने कहा कि खेल को द्वेष की भावना से न खेलकर बल्कि आपसी सौहार्द के रूप में खेला जाना चाहिए। विशिष्ट अतिथि कृष्ण सुदामा इंस्टीट्यूट आफ गाजीपुर के चेयरमैन डॉ. विजय यादव ने कहा कि खेल ही एक ऐसा माध्यम है, जहां सभी तरह की नफरत की दीवारें टूट जाती हैं। पत्रकार अब्दुल हक अंसारी ने कहा कि हार उसकी होती है जो मान लेता है, जीत उसकी होती है जो ठान लेता है। इस अवसर पर मैच के संस्थापक दूधनाथ यादव ने विधायक तुफानी सरोज से केराकत में राजकीय बस डीपो की स्थापना, मिनी स्टेडियम, स्टेशन मार्ग पर भूमिगत नाली निर्माण के साथ एक्सप्रेस ट्रेनों का केराकत में ठहराव सुनिश्चित कराने संबंधी एक मांगपत्र दिया जिसका विधायक ने पूरा कराने का आश्वासन दिया। मैच के शुभारंभ मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया। साथ ही गेंद को उछाल कर मैच का शुभारंभ कराया और खिलाड़ियों से परिचय करते हुए उनका हौसला अफज़ाई किया। इस अवसर पर शान्ति दूत के रूप में सफेद कबूतरों को हवा में उड़ाकर उन्हें पिजड़े से आजाद किया। कार्यक्रम के संयोजक दूधनाथ यादव, सुशील सोनकर, कृष्ण कुमार यादव, संतोष कुमार साहू आदि ने आए हुए अतिथियों अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मैच के रेफरी दयाराम, इजहार आलम, एमएच लल्ला एवं शब्बीर अहमद रहे। मैच के कमेन्टेटर बीरू यादव व संजय आर्य ने अपनी सराहनीय भूमिका का निर्वहन किया।
केराकत, जौनपुर। नार्मल स्कूल केराकत के मैदान पर चल रही स्व. चौधरी चरण सिंह स्मारक राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच एयर इण्डिया स्पोर्टिंग क्लब मऊ व नायब स्पोर्टिंग क्लब धानापुर चंदौली के बीच मंगलवार को फाइनल मैच खेला गया। मैच में मऊ की टीम ने धानापुर को 2-0 से हराकर विजेता बनकर चमचमाती कप पर अपना कब्जा जमा लिया। खेले गये प्रथम हाफ में विजेता टीम मऊ ने लगातार दो गोल दागकर प्रतिद्वन्दी टीम धानापुर पर 2-0 से बढ़त बना लिया। दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने खूब जमकर संघर्ष किया किन्तु कोई भी गोल नहीं दाग नहीं सकी। अंत में मऊ की टीम को 2-0 से विजेता घोषित हो गई। इस अवसर पर मैच के मुख्य अतिथि मछलीशहर सांसद प्रिया सरोज ने विजेता टीम को चमचमाती ट्राफी आदि पुरस्कार आदि देकर सम्मानित किया। उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को छोटी ट्राफी व ट्रैक शूट देकर सम्मानित किया। सांसद सुश्री सरोज ने अपने सम्बोधन में कहा कि खेल में हार जीत होना स्वाभाविक है किन्तु हार से खिलाड़ियों को हताश नहीं होना चाहिए। खेल को एक मिशन के रूप में लेकर आगे बढने हेतु जी तोड़ मेहनत करनी चाहिए। दूसरे मुख्य अतिथि केराकत विधायक तुफानी सरोज ने कहा कि खेल को द्वेष की भावना से न खेलकर बल्कि आपसी सौहार्द के रूप में खेला जाना चाहिए। विशिष्ट अतिथि कृष्ण सुदामा इंस्टीट्यूट आफ गाजीपुर के चेयरमैन डॉ. विजय यादव ने कहा कि खेल ही एक ऐसा माध्यम है, जहां सभी तरह की नफरत की दीवारें टूट जाती हैं। पत्रकार अब्दुल हक अंसारी ने कहा कि हार उसकी होती है जो मान लेता है, जीत उसकी होती है जो ठान लेता है। इस अवसर पर मैच के संस्थापक दूधनाथ यादव ने विधायक तुफानी सरोज से केराकत में राजकीय बस डीपो की स्थापना, मिनी स्टेडियम, स्टेशन मार्ग पर भूमिगत नाली निर्माण के साथ एक्सप्रेस ट्रेनों का केराकत में ठहराव सुनिश्चित कराने संबंधी एक मांगपत्र दिया जिसका विधायक ने पूरा कराने का आश्वासन दिया। मैच के शुभारंभ मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया। साथ ही गेंद को उछाल कर मैच का शुभारंभ कराया और खिलाड़ियों से परिचय करते हुए उनका हौसला अफज़ाई किया। इस अवसर पर शान्ति दूत के रूप में सफेद कबूतरों को हवा में उड़ाकर उन्हें पिजड़े से आजाद किया। कार्यक्रम के संयोजक दूधनाथ यादव, सुशील सोनकर, कृष्ण कुमार यादव, संतोष कुमार साहू आदि ने आए हुए अतिथियों अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मैच के रेफरी दयाराम, इजहार आलम, एमएच लल्ला एवं शब्बीर अहमद रहे। मैच के कमेन्टेटर बीरू यादव व संजय आर्य ने अपनी सराहनीय भूमिका का निर्वहन किया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News