BREAKING

EntertainmentNews : माही श्रीवास्तव ने बजाया डंका, खुशी कक्कड़ संग ‘राजा रंगदार’ 20 मिलियन किया पार | Naya Savera Network



नया सवेरा नेटवर्क

भोजपुरी टॉप मोस्ट अदाकारा माही श्रीवास्तव का कोई जवाब नहीं है। वह भोजपुरी की ऐसी अदाकारा बन गई है, जिनके हुश्न और अदा का जादू खूब चल रहा है। वह फिल्मों और गानों में अपने अदा का ऐसा जादू चलाती हैं कि सब हैरान रह जाते हैं। इसी तरह से माही का जादू वायरल सांग 'राजा रंगदार' में खूब चल रहा है। जिसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। माही श्रीवास्तव की दबंगई तेवर में आया यह गाना कम समय में 20 मिलियन व्यूज पार करके मिलियन क्लब में शामिल हो गया है। इस गाने को सिंगर खुशी कक्कड़ ने खास शैली में गाया है, जोकि सुनने में बहुत ही कर्णप्रिय लग रहा है। 

बता दें कि इस गाने का वीडियो सांग काफी अलग हटकर बनाया गया है। इसका फिल्मांकन बिग लेबल किया गया है। यह भोजपुरी गाना इस गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव का नया अवतार लोगों को दीवाना बना रहा है तो वहीं माही श्रीवास्तव नये अंदाज में डांस मूमेंट करके खूब गरदा उड़ा रही है और रंगदारी दिखा रही है। माही श्रीवास्तव का यह रूप पहली बार सबके सामने आया है जो सबको आश्चर्यचकित कर रहा है। वह रंगदार के गेटअप में खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।



इसके वीडियो सांग 'राजा रंगदार' में दिख रहा है कि माही श्रीवास्तव रौबदार अंदाज में स्वैग दिखा रही हैं। उनका एटीट्यूड देखते हुए बन रहा है। काला कुर्ता, काली लुंगी और कंधे पर काला गमछा रखे और काली घनी जुल्फें लहराती हुई वह लेडी डॉन लग रही है। इस गाने में  वह अपने दिलदार को संबोधित करते हुए कह रही है कि... 
'असही तू चारों ओर छईले रहा, यूपी अ बिहार में हिलाईले रहा, जवन बोली त गोली से मारत चला, राजा रंगदार तुहु झारत चला, जिला में गरदा कबारत चला...'
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस सांग 'राजा रंगदार' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने के सिंगर खुशी कक्कड़ हैं। इसको गीतकार सूरज सिंह ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है।पीआरओ ब्रजेश मेहर, वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, कोरियोग्राफर गोल्डी, कास्ट्यूम डिजाईनर बादशाह खान हैं। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।


*Happy New Year 2025: अपना दल (एस) व्यापार मण्डल अध्यक्ष अनुज विक्रम सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Happy New Year 2025: सखी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad


*Happy New Year 2025: प्राथमिक शिक्षक संघ डाेभी जौनपुर के अध्यक्ष आलोक सिंह की तरफ से नव वर्ष एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें