Varanasi News: महिला ने पंखे से फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के अस्सी पुष्कर तालाब स्थित एक मकान में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना उस समय सामने आई जब मृतिका का 8 वर्षीय बेटा विवेक चौहान घर पहुंचा और मां को फांसी पर लटका देखा।
महिला की पहचान राजमती चौहान के रूप में हुई है, जो महेंद्र चौहान की पत्नी थीं। महिला ने कुर्सी के सहारे पंखे से फांसी लगाई थी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इसके अलावा पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया है ताकि मामले की पूरी तरह से जांच की जा सके। घटना के बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।