Jaunpur News : अपना पूर्वांचल महासंघ ने की किसानों को ट्रैक्टर सब्सिडी देने की मांग | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। भारत की अर्थव्यवस्था का आधार कृषि है, और पूर्वांचल जैसे क्षेत्रों में छोटे और मझोले किसानों की स्थिति सुधारने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। इसी संदर्भ में अपना पूर्वांचल महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता अशोक कुमार दुबे ने सरकार से पूर्वांचल के किसानों के लिए कर्नाटक सरकार की तर्ज पर ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों पर सब्सिडी देने की मांग की है। दुबे ने कहा कि पूर्वांचल के किसान अत्यंत मेहनती हैं, लेकिन संसाधनों की कमी के कारण वे आधुनिक और वाणिज्य खेती की ओर नहीं बढ़ पा रहे हैं। कर्नाटक सरकार ने 90 प्रतिशत सब्सिडी पर मिनी ट्रैक्टर उपलब्ध कराकर एक आदर्श उदाहरण पेश किया है। सरकार को पूर्वांचल के किसानों के लिए भी ऐसी योजनाएं लागू करनी चाहिए, ताकि क्षेत्र का आर्थिक और कृषि विकास हो सके।"उन्होंने पूर्वांचल के विकास के लिए कुछ सुझाव दिए।