Varanasi News : सारनाथ पुलिस ने किया गांजा तस्कर को गिरफ्तार | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार अपराध नियंत्रण अभियान के तहत सारनाथ पुलिस ने तस्कर को पकड़ा। उसके पास से अवैध गांजा बरामद किया गया। पुलिस उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
पुलिस ने सूचना के आधार पर तस्कर सिंधौरा थाना के गजेंद्रा गांव निवासी संदीप कुमार गिरी को आशापुर रेलवे लाइन के पास से पकड़ा। तस्कर ने पुलिस को बताया कि वह ग्राहक का इंतजार कर रहा था। उसी दौरान पकड़ लिया गया। पुलिस थाने लाकर पूछताछ करने के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अनिल कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अमृत राज, और हेड कांस्टेबल मो. अरशद खान शामिल रहे।