NewDelhi News: दिल्ली गेट के निकट कार डिवाइडर से टकराई, मामला दर्ज | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
नयी दिल्ली। मध्य दिल्ली में दिल्ली गेट के निकट एक महंगी बीएमडब्ल्यू स्पोर्ट्स कार सड़क के डिवाइडर से टकरा गई। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि कार 20 वर्षीय सुखविंदर सिंह चला रहा था और दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
पुलिस ने बताया कि वाहन मालिक के खिलाफ आईपी एस्टेट थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि सिंह की मेडिकल जांच कराई जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह नशे में तो नहीं थे। पुलिस ने बताया कि सिंह तेज गति से वाहन चला रहा था।