Varanasi News : किशोरी के साथ दुष्कर्म के आरोपित गिरफ्तार | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। रोहनियां पुलिस ने किशोरी के साथ दुष्कर्म के आरोपित को भदवर मोड़ से गिरफ्तार किया। आरोपित ने किशोरी का फोटो औऱ वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी। पुलिस आरोपित के खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही। वादी मुकदमा ने विपक्षी शनि राजभर द्वारा उनकी नाबालिक पुत्री को बहला-फुसलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। उसके बाद उसकी वीडियो बनाने, फोटो वायरल करने की धमकी देने तथा फोटो-वीडियो को डिलीट करने के बहाने से बुलाकर विपक्षी शनि और उसके अन्य तीन दोस्तों की ओर से वादी की बेटी को गाड़ी में बैठाकर प्रयागराज की तरफ ले जाकर सुनसान जगह पर छोड़ दिया था। इसके आधार पर रोहनियां थाना में मुकदमा दर्ज था। पुलिस ने आरोपित को पकड़ा। पुलिस ने उपनिरीक्षक धर्मचन्द्र, श्यामनारायण यादव, हेडकांस्टेबल सन्तोष कुमार यादव और कांस्टेबल अजय गुप्ता शामिल रहे।
![]() |
Ad |