Varanasi News : अवैध असलहा के साथ अपराधी गिरफ्तार, पहले से दर्ज हैं कई मामले | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत वाराणसी पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की। दशाश्वमेध थाना क्षेत्र की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शातिर अपराधी सलमान शाह उर्फ मिनाज (पुत्र मुस्तफा) को अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार किया है। उसे थाने लाकर पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
पुलिस ने उसे गश्त के दौरान भूतेश्वर मंदिर के पास से पकड़ा। उसके पास से एक देशी तमंचा (0.315 बोर) और एक कारतूस बरामद किया। सलमान वाराणसी के लालपुर पांडेयपुर क्षेत्र का निवासी है। इस मामले में मुकदमा संख्या 101/2024 के तहत धारा 3/25, आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। सलमान के खिलाफ वाराणसी के विभिन्न थानों में लूट, हत्या के प्रयास और अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी उप-निरीक्षक दिगंबर उपाध्याय, कांस्टेबल रमेश चंद्र यादव और कांस्टेबल मोहम्मद तौफिक शामिल थे।