Jaunpur News : श्री प्रकाश शुक्ला को मुंबई में 14वें वन इंडिया अवार्ड 2024 से नवाजे गए | Naya Savera Network
- श्री प्रकाश शुक्ल उत्कृष्ट कार्य के लिए हुये सम्मानित
जय प्रकाश तिवारी @ नया सवेरा
सुजानगंज, जौनपुर। सुजानगंज ब्लाक प्रमुख पति श्री प्रकाश शुक्ला को मुंबई के मास्टर दीनानाथ मंगेशकर ऑडिटोरियम में 14वें वन इंडिया अवार्ड 2024 से ब्लाक के विकास कार्यो के लिए सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार हैदराबाद (तेलंगाना) की सामाजिक कार्यकर्ता और भाजपा नेता माधवी लता कोम्पेला ने दिया। उन्हें यह पुरस्कार समाज के प्रति उनके उत्कृष्ट कार्यों और योगदान के लिए मिला। प्रकाश शुक्ला मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और जौनपुर जिले के सुजानगंज विकास खंड का प्रतिनिधित्व करते हैं।
मीडिया से बात करते हुए प्रकाश शुक्ला ने बताया कि "इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए मुझ पर विचार करने के लिए मैं आयोजक का आभारी हूं। मैं जरूरतमंद लोगों की मदद और समर्थन करना जारी रखने का संकल्प लेता हूं, भले ही समाज के प्रति मेरे दायित्व बढ़ गए हों।"
वन इंडिया अवार्ड की परिकल्पना ‘माई होम इंडिया’ के संस्थापक सुनील देवधर ने की है। सामाजिक कार्यकर्ता, तेलंगाना की भाजपा नेता और हिंदुत्व और राष्ट्रवाद पर उत्कृष्ट वक्ता, माधवी लता, पुरस्कार समारोह की मुख्य अतिथि थीं। उनके अलावा, मेघालय के गारो जनजाति के पारंपरिक हर्बल चिकित्सा के डॉक्टर और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. विद्यानिष्ट मारक, प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता मनोज जोशी और प्रसिद्ध मनोचिकित्सक और माई होम इंडिया के अध्यक्ष डॉ. हरीश शेट्टी ने भी इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। पुरस्कार समारोह में हर कॉर्पोरेट और सामाजिक क्षेत्र के कुलीन वर्ग ने भाग लिया। ऑडिटोरियम खचाखच भरा हुआ था और माधवी लता और मनोज जोशी के भाषणों ने पूरे कार्यक्रम में लोगों की दिलचस्पी बनाए रखी। ज्ञात हो कि अपने कुशल विकास कार्यों से विगत 25 वर्षों का रिकॉर्ड प्रकाश शुक्ला ने काट दिया श्री शुक्ल का उद्देश्य हर गांव में इंटरलॉकिंग नाली के साथ साथ समुचित व्यवस्थाओं से पूर्ण ब्लॉक परिसर को बनाने का वीणा उठाया है जो 50% सरकार होता दिख रहा है. जिसकी सूचना श्री शुक्ल गृह जनपद में हुई तो क्षेत्रीय लोगों ने टेलीफोन के माध्यम से बधाई संदेश देना शुरू कर दिया और उनके शुभचिंतकों ने ख़ुशी जताई।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News