Varanasi News : अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, यूपी से तस्करी कर ले जा रहा था बिहार | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। जीआरपी ने कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से चेकिंग के दौरान अवैध शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके पास से 48 पाउच शराब बरामद की गई। जीआरपी उससे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। प्रभारी निरीक्षक हेमंत सिंह के निर्देशन में उपनिरीक्षक राजबहादुर और टीम ने प्लेटफार्म नंबर-1 पर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। वह काशी की तरफ पानी की टोटी के पास बेंच पर बैठा था। गिरफ्तार अभियुक्त संतोष कुमार निवासी डुमड़ा, पोस्ट सकरपुरा, थाना हसनपुर, जिला समस्तीपुर बिहार के पास से 48 पाउच अंग्रेजी शराब 8 PM SPECIAL (प्रत्येक पाउच 180 मि.ली., कीमत 120 रु.) बरामद हुई। तस्कर शराब की खेप लेकर बिहार जाने की फिराक में था। जीआरपी टीम में उपनिरीक्षक राजबहादुर, हेड कांस्टेबल इरसाद अंसारी और पवन कुमार शामिल रहे।