Varanasi News : नगर आयुक्त ने सड़क निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण, दिए निर्देश | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। नगर आयुक्त ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में प्रस्तावित सड़क निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान रविंद्रपुरी स्थित शुक्ला चौराहा से गुरुधाम चौराहा, दुर्गाकुंड पुलिस चौकी से कबीर नगर कॉलोनी मार्ग, रविदास गेट से ट्रामा सेंटर, ब्रिजइंक्लेव कॉलोनी, चंदुआ सट्टी चौराहे से सिगरा थाना मार्ग और औरंगाबाद मार्ग का दौरा किया गया। उन्होंने जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
इन स्थलों पर प्रस्तावित कार्यों में स्ट्रीट लाइट, डिवाइडर, हॉर्टिकल्चर, पाथवे, रोड मार्किंग और विज्ञापन क्षेत्र की योजना शामिल है। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने इन कार्यों को योजना के अनुसार समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने टीम को निर्देश दिया कि सभी कार्य क्षेत्र की आवश्यकताओं और नागरिक सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए किए जाएं। निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता मोइनुद्दीन, अधिशासी अभियंता विकास कुरील, सहायक अभियंता कपीश भदौरिया, अवर अभियंता और आर्किटेक्ट भी मौके पर उपस्थित थे।
![]() |
Ad |