Varanasi News: युवती को बहला फुसलाकर भगाने का आरोप,गिरफ्तार | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। थाना चौबेपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बहला-फुसलाकर भगाने और दुष्कर्म के आरोप में वांछित अभियुक्त सोहेल अहमद को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, 18 सितंबर 2024 को वादिनी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी 21 वर्षीय पुत्री को 10 अगस्त 2024 को सोहेल अहमद बहला-फुसलाकर भगा ले गया। इस शिकायत पर मुकदमा संख्या 609/2024 के तहत धारा 87 बी।एन।एस। में मामला दर्ज किया गया। बाद में जांच के दौरान धारा 64 बी।एन।एस। भी जोड़ी गई। अभियुक्त सोहेल अहमद पुत्र इलियास खान को शनिवार सुबह करीब 6:40 बजे भन्दिमा स्थित एक चाय की दुकान से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के खिलाफ पहले से ही आपराधिक मामला दर्ज था। गिरफ्तार आरोपी सोहेल अहमद धनीपुर पचराव, थाना चौबेपुर का रहने वाला है। उसकी गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी चौबेपुर विजय प्रताप सिंह, एसआई प्रदीप सिंह, हेड कांस्टेबल बृजभूषण यादव व अतहर जमा खान शामिल रहे।