UP News : शिक्षक को स्कूल में बच्चे से मोबाइन छीनना पड़ा महंगा, छात्र ने चाकू से किया जानलेवा हमला | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
बहराइच। जिले में कक्षा में मोबाइल चलाने से मना करने पर 11वीं कक्षा के एक छात्र ने अध्यापक को कथित रूप से चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रामानंद प्रसाद कुशवाहा ने ‘पीटीआई’ को बताया कि थाना मोतीपुर अंतर्गत मिहींपुरवा कस्बे में नवयुग इंटर कॉलेज है, जहां छात्रों को मोबाइल लाना व इस्तेमाल करना मना है। कॉलेज में तीन दिन पहले राजेंद्र प्रसाद नामक अध्यापक ने कक्षा 11वीं में पढ़ने वाले कुछ लड़कों के मोबाइल अपने पास जब्त कर लिए थे। इस पर छात्र नाराज थे। उन्होंने बताया कि आज जब वह शिक्षक छात्रों की हाजिरी ले रहे थे तभी उनमें से एक लड़के ने उनको चाकू मारकर घायल कर दिया। जिसके बाद घायल अध्यापक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने शिक्षक की गंभीर हालत देखेत हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। अध्यापक के परिजन की तहरीर पर एक लड़के के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हमलावर छात्र से चाकू बरामद कर उससे पूछताछ की जा रही है। कुशवाहा ने बताया कि कक्षा व कॉलेज के गलियारों में लगे सीसीटीवी फुटेज तथा छात्रों व स्कूल कर्मियों से की जा रही पूछताछ के आधार पर अगर अन्य छात्रों की संलिप्तता मिली तो उनके विरूद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।