UP News : कलश पूजन के लिए मोदी पहुंचे प्रयागराज, इतने करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री महाकुंभ 2025 की सफलता के लिए यहां कुंभ कलश का पूजन करेंगे। इस पूजन में उनके साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। इसके अलावा, पीएम मोदी 5,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। यह आयोजन महाकुंभ को विश्व का सबसे बड़ा सांस्कृतिक समागम बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। “इसके बाद प्रधानमंत्री अक्षय वट वृक्ष पर पूजा करेंगे और उसके बाद हनुमान मंदिर और सरस्वती कूप में दर्शन और पूजा करेंगे। वह महाकुंभ प्रदर्शनी स्थल का भ्रमण करेंगे। इसके बाद वह प्रयागराज में करीब 5,500 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ करेंगे।”
प्रधानमंत्री महाकुंभ 2025 के लिए विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसमें प्रयागराज में बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने और निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए 10 नए रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) या फ्लाईओवर, स्थायी घाट और रिवरफ्रंट सड़कों जैसी विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाएं शामिल होंगी।