UP News : शादी समारोह में पुरानी रंजिश के चलते मारपीट, कई घायल | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। आदमपुर थाना क्षेत्र के पंचायती कुआं स्थित एक लॉन में सोमवार रात आयोजित शादी समारोह के दौरान लड़की पक्ष के रिश्तेदारों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया। मामला बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गया, जिसमें कई लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, अशोक पांडेय (55) अपने पुत्र बाबू पांडेय (24) के साथ लॉन के गेट पर खड़े होकर रिश्तेदारों से बातचीत कर रहे थे। तभी अचानक मुन्नूलाल पांडेय, संतोष पांडेय, मनोज पांडेय, धीरज पांडेय, और सोनू पांडेय ने मिलकर अशोक और बाबू से गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी।
- महिला को भी बनाया निशाना
बीच-बचाव करने पहुंची महिला मंगला देवी को भी आरोपियों ने नहीं छोड़ा और उन्हें मारकर घायल कर दिया। शादी में मौजूद अन्य लोगों ने किसी तरह हस्तक्षेप कर झगड़े को शांत कराया। घटना की सूचना पर लाट भैरव चौकी प्रभारी पार्थ तिवारी और एसआई उमाशंकर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मारपीट कर रहे कुछ लोगों को पकड़कर थाने ले जाया। पीड़ित पक्ष ने आदमपुर थाने में नामजद लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शादी समारोह के बीच हुई इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। हालांकि पुलिस के त्वरित हस्तक्षेप से स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।