UP News : अलीगढ़ के एक स्लाटर हाउस में अमोनिया गैस के रिसाव, 5 महिलाएं बेहोश | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के एक स्लाटर हाउस में अमोनिया गैस के रिसाव के बाद पांच महिलाएं बेहोश हो गई है। इस घटना की जानकारी के बाद रविवार को महिलाओं को स्लाटर हाउस से बाहर निकाल कर स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जानकारी में बताया जा रहा है कि अलीगढ़ थाना क्षेत्र के रोरावर इलाके में फेयर एक्सपोर्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक स्लाटर हाउस चलाया जा रहा था, जिसमें रविवार की रात अमोनिया गैस का रिसाव हो गया। गैस के रिसाव के बाद स्लाटर हाउस की पैकिंग यूनिट में काम कर रही महिलाओं को सांस लेने में दिक्कत होने लगी तथा उनकी आंखों में जलन की शिकायत मिली। इस दौरान पांच महिलाएं बेहोश हो गयीं।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस के साथ-साथ फायर ब्रिगेड की टीम भी वहां पहुंच गयी। इसके बाद बेहोश हुई महिलाओं को तुरंत वहां से निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचने के बाद जानकारी देते हुए बताया कि इस स्लाटर हाउस में अमोनिया गैस के रिसाव की सूचना मिलने ही नगर मजिस्ट्रेट और पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी मौके पर गए। फायर कर्मियों ने गैस के रिसाव ठीक करने के साथ ही प्लांट में फंसे लोगों को बाहर निकलने में मदद की। फिलहाल पुलिस और प्रशासन की टीम स्लाटर हाउस की जांच तथा गैस के रिसाव के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Jaunpur
Local News
National
Naya Savera
New Delhi
recent