NewDelhi News : चार साल पुराने हाथरस कांड के पीड़ित परिवार से अचानक फिर मिलने पहुंचे राहुल गांधी | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
नई दिल्ली/हाथरस। कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को अचानक से उत्तर प्रदेश के हाथरस पहुंचकर कर सुबे का सियासी पारा बढ़ा चुके हैं। वहीं राहुल के इस दौरे को लेकर यूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक बुरी तरह भड़क गए हैं। राहुल गांधी हाथरस पहुंच कर यहां के बूलागढ़ी गांव में पीड़ित परिवार से मिल रहे हैं। जानकारी दें कि, हाथरस में आज से 4 साल पहले एक दलित युवती के साथ रेप की वारदात हुई थी, जिसकी मौत इलाज के दौरान हो गई थी। वहीं हाल ही में कोर्ट ने इस घटना के 3 आरोपियों को बरी कर दिया और इससे हताश परिजनों ने सरकारी वादे पूरा नहीं होने का संगीन आरोप लगाया है। दरअसल पीड़ित परिवार ने योगी सरकार से आवास और नौकरी की मांग की थी जो अभी तक पूरी नहीं हुई है।
वहीं मामले पर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, पीड़ित परिजन ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर बताया था कि अब तक सरकारी वादा पूरा नहीं हुआ। ना तो घर मिला और ना ही सरकारी नौकरी मिली है। कहा जा रहा है कि, आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हाथरस पहुंच कर यहां के बूलागढ़ी गांव में पीड़ित परिवार से मिल रहे हैं। वहीं अचानक राहुल गांधी के आने की खबर से ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा हुआ है। ताबड़तोड़ जिले के अफसर गांव जा पहुंचे हैं। इधर सुबे के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने राहुल के हाथरस जाने की खबर पर तंज कसते हुए कहा कि, “राहुल गांधी जी के अंदर निराशा का भाव है और वह कुंठा के चलते वे उत्तर प्रदेश को अराजकता की आग में, दंगों की आग में झोंकना चाहते हैं। वह लोगों को भड़काना भी चाहते हैं।”