Jaunpur News : अपनी बीमारियों को पुरुषों को नहीं बताना चाहती महिलाएं | Naya Savera Network
- डॉ. सुरभी ने कहा - एक महिला ही महिला के दर्द को समझ सकती है
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। आम तौर पर आजकल महिलाओं में ज्यादातर पेट से संबधित गंभीर बीमारियां है जिसका उचित समय पर इलाज होना जरूरी होता। विशेषज्ञ डॉ. सुरभी कुमारी का कहना है कि महिलाओं में सबसे बड़ी समस्या यह है कि वह अपनी बीमारी को खुल कर किसी पुरुष डॉक्टर से बता नहीं पाती, जिसके कारण कुछ नॉर्मल दवाओं से उपचार कराकर बीमारी को छुपा देती हैं जो आगे चलकर बड़ी बीमारी का रूप धारण कर लेती है।
डॉ. सुरभी कुमारी ने बताया कि ज्यादातर समस्या महिलाओं के पेट से जुड़े हैं, जिसका सही समय और सफल इलाज कराना जरूरी है। जैसे नि:संतान, माहवारी की अनियमितता, पीसीओडी का इलाज, बच्चेदानी का दूरबीन विधि, महिला नसबंदी, बच्चेदानी की गांठ, गर्भ न ठहरना, बार-बार बच्चे का खराब होने जैसी तमाम बीमारियों से जूझ रही महिलाओं के लिए सावित्री नर्सिंग होम खरका हुसेनाबाद में महिला विशेषज्ञ सुरभि कुमारी से मिलकर अपने गंभीर समस्या का इलाज करा सकते हैं।
एमबीबीएस एमएस डॉ. सुरभि कुमारी ने बताया कि मेरी शिक्षा दीक्षा लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल नई दिल्ली से हुई है। मेरी पहली प्राथमिकता है कि जो चीज दिल्ली जैसे बड़े शहरों में महिलाओं को इलाज में उपलब्ध कराया जाता है और बीमारियों से भी महिलाओं को बचाने का प्रयास किया जाता है। पिछले कई सालों से महिला संबंधित रोग नॉर्मल डिलीवरी जैसी तमाम चीज सामने आयी हैं। मेरा प्रयास है कि समय पर इलाज होने से हर महिलाओं का जो संतान पाने का सपना है उसे पूरा किया जाए। कोई भी समस्या है आप बिना शर्माए, आप सब कुछ मुझे बता सकते हो, जिससे सही समय पर इलाज होने से आने वाली बीमारियों से बचा जा सके।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News