एक दिन ज़िंदगी … | Naya Savera Network


नया सवेरा नेटवर्क

एक दिन ज़िंदगी …….


एक दिन ज़िंदगी ने कहा रूठकर,
क्या मेरे बिना रह पाओगे तुम ?
बेरुख़ी इतनी क्यूँ है ? तुम्हें मुझसे यूँ ,
किसलिए क्या मुझे ये बताओ तुम ?

जन्म से भी पहले मैं तुम्हारी हुई,
जो तुम्हारी दशा, वो हमारी हुई,
न शिकवा किया, ना शिकायत करी,
साथ हर पल तुम्हारा निभाती रही,
फिर भी ये बेरूखी ,ये नाराज़गी,
किसलिए क्या मुझे ये बताओ तुम ?

मेरी परवाह नहीं, चलो माना ये भी,
तुम जीते मैं हारी, है स्वीकार ये भी,
अच्छा चलो, आज बताओ ! इक बात अभी,
जी सकोगे बिन हमारे, क्या एक पल कभी ?

सोचना फिर, सोचकर बताना मुझे !
मृत्यु तलक रहेगा इंतज़ार मुझे !!

प्रियंका सोनी

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें