Mumbai News : बेस्टी एजुकेशन द्वारा नववर्ष के स्वागत में कवि सम्मेलन संपन्न | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक अंतर्राष्ट्रीय संस्था बेस्टी एजुकेशन एंड चेरिटेबल ट्रस्ट दोहा-कतर के मुंबई इकाई के अध्यक्ष विनय शर्मा दीप के संयोजन में नववर्ष 2025 के आगमन एवं वर्ष 2024 की विदाई के उपलक्ष्य में यादगार अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।आयोजन संस्थापक डॉ बैजनाथ शर्मा मिन्टू एवं अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्षा अफसाना सैयद ने किया।कवि सम्मेलन की अध्यक्षता मुंबई महानगर के समाजसेवी,उत्कृष्ट लेखक रामजीलाल वर्मा ने किया तथा मुख्य अतिथि के रूप में नवी मुंबई से कवियत्री डॉ कनकलता तिवारी एवं कानपुर से आदित्य साहित्य साधना मंच की अध्यक्ष कनकलता गौर उपस्थित थी।मंच का संचालन कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप ने नववर्ष के आगमन एवं स्वागत पर सवैया से शुभारंभ किया।कार्यक्रम अध्यक्ष रामजीलाल वर्मा ने गायत्री मंत्र एवं प्रार्थना से शुभारंभ करते हुए अनुमति दी।उपस्थित साहित्यकारों में झारखंड से कवियत्री कविता झा, जौनपुर उत्तर प्रदेश से राजेश कुमार पांडे, बिलासपुर छत्तीसगढ़ से उषा श्रीवास वत्स, जौनपुर से कल्लू राम स्नेही,रविन्द्र कुमार शर्मा दीप, प्रमोद कुमार प्रेमी एवं रायबरेली से वरिष्ठ साहित्यकार जनवादी लेखक सुखराम शर्मा सागर उपस्थित थे।अंत में संस्थापक डॉ बैजनाथ शर्मा मिन्टू ने अपनी रचना सुनाते हुए उपस्थित सभी साहित्यकारों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
विज्ञापन |
![]() |
AD |