Mumbai News : अभिनय सम्राट दिलीप को कपिल कला केंद्र ने दी श्रद्धांजलि | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। अभिनय सम्राट, पद्म भूषण और दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित स्वर्गीय दिलीप कुमार की 101 वीं जयंती पर कपिल कला केंद्र (रजि) की ओर से सांताक्रुज़ कब्रिस्तान में उनकी कब्र पर गुलाब के फूलों की पंखुडियां बिखेर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि मुंबई भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमहापौर बाबूभाई भवानजी ने कहा कि दिलीप कुमार को अभिनय सम्राट क्यों कहा जाता है। अगर आज की युवा पीढ़ी को उनका सही परिचय जानने के लिए कपिलजी का लिखा और भावपूर्ण ढंग से गाया अजर अमर गीत (मेरे दिलीप कुमार, मेरे दिलीप कुमार) को कपिल गीत कुशीनगर भक्ति गीत यूट्यूब चैनल पर एक बार जरूर देखना चाहिए। दिलीप कुमार की 64 फिल्मों के नाम माला में फूलों की तरह से सजाया और संवारा गया है। हमने जो उनकी फिल्में नहीं देखी हैं, इस गीत के माध्यम से हमको उसका पोस्टर देखने को मिल रहा है।