Mumbai News : मीनादेवी मुरारका की स्मृति में 240 परिवारों को वितरित की गई खाद्य सामग्री | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी राजस्थानी मंडल गोकुलधाम, यशोधाम द्वारा संचालित कमजोर वर्ग, दिव्यांगों , नेत्र बाधित एवं जरुरतमंद परिवारों को मासिक अन्नक्षेत्र सहायता वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस माह 240 परिवारों को (प्रत्येक को 9 किलो) खाद्य सामग्री वितरित की गई।
इस माह की सहायता सेवा पुण्यश्लोक मीनादेवी मुरारका की पावन स्मृति में "चिरंजीलाल बदामीदेवी मुरारका चेरिटेबल ट्रस्ट " एवं समर्पण के ट्रस्टी काशीप्रसाद मुरारका, डॉ.अनीलजी मुरारका, मनीष मुरारका , सिद्धांत मुरारका एवं परिवार द्वारा की गई। डाॅ. अनील काशीप्रसाद मुरारका ने अपने हाथो से खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया तथा लाभार्थियों से बात की तथा सभी ने व्यवस्था एवं गुणवत्ता की प्रशंसा की।
इस अवसर पर रमेश मोदी, पुरूषोत्तम सुरेका, रमेश गोयल, सज्जन मोदी आदि उपस्थित रहें। संस्था के संस्थापक राजेन्द्र तुलस्यान ने बताया कि यह सेवा विगत 12 वर्षो से अनवरत रूप से जारी है। सभी दानदाताओं और सहयोगियों को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।