Mumbai News : नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज का वार्षिकोत्सव नक्षत्र 2023-24 सम्पन्न | Naya Savera Network

नया सवेरा नेटवर्क

नालासोपारा। श्री नरसिंह के दुबे चॅरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं रुग्णालय के विद्यार्थी परिषद द्वारा महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव " नक्षत्र 2023 -24"  दिनांक 28  दिसंबर 2024 को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में एनआइए , मुंबई के डीआईजी डॉ. शैलेंद्र मिश्रा मुख्य अतिथि एवं सिने कलाकार अनुप उपाध्याय विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित थे l डॉ शैलेंद्र मिश्रा ने विद्यार्थीयों को संबोधित करते हुए कहा कि केवल डॉक्टर बनकर मत रुको,अच्छे डॉक्टर बनो,एवं अच्छे डॉक्टर बनकर भी मत रुको अपितु एक महान नागरिक भी बनो l " उन्होने श्रोताओ के आत्मविश्वास, आत्मसन्मान और उद्देश्यपूर्तता की भावनाओ को बढाते हुए सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया l वसई की आमदार ॲड. स्नेहा दुबे पंडित के पिताजी विवेक पंडित को स्ट्रोक आने की वजह से वो कार्यक्रम में काफी देर से पहुंचे, जिसके लिए उन्होंने खेद प्रकट किया l वसई विधानसभा के चुनाव में हासिल  जीत के लिये महाविद्यालय की तरफ से उनको सम्मानित किया गया । समारोह मे नृत्य,नाट्य, फॅशन शो जैसे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया l इसमे छात्रों ने अपनी असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन किया और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कीया.  शैक्षणिक, क्रीडा एवं अन्य सह पाठ्यक्रम गतिविधियो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सन्मानित कर पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र प्रदान किये गये l इसमे हर वर्ष दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार "स्टुडन्ट ऑफ द इयर" 2018 एवं 2019 बॅच को क्रमशः विनायक मोरे एवं अनुराग द्विवेदी को दिया गया l साथ ही इस वर्ष का "राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार"स्वयंसेवक सर्वेश गायकवाड को  प्रदान  किया गया l  कॉलेज की विशेषता एवं यादों को दर्शाने वाली स्मरणिका "कृती- The world of NAMC 2023- 24" का विमोचन भी किया गया l इस कार्यक्रम मे संस्था के कोषाध्यक्ष श्यामसुंदर दुबे, अध्यक्ष जयप्रकाश दुबे, डायरेक्टर डॉक्टर ओमप्रकाश दुबे, संस्था की विश्वस्त प्रोफेसर डॉक्टर ऋजुता दुबे, प्राचार्या डॉक्टर हेमलता शेंडे, सभी अध्यापक, अध्यापकेतर कर्मचारी, पूर्व छात्र, विद्यार्थी एवं अभिभावक उपस्थित थे l कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर स्वाती भिंगारे और आभार प्रदर्शन जनरल सेक्रेटरी आकाश कदम द्वारा किया गया l पश्चात स्वादिष्ट भोजन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।


तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806
Ad


KALYAN JEWELLERS | SEASON Of CELEBRATION | FLAT 25% OFF ON MAKING CHARGES FOR EVERY PURCHASES BELOW 30 GRAMS | OPEN ON ALL DAYS | FOR MORE DETAILS CONTACT US ON TOLL FREE NUMBER: 1800 425 7333 | WWW.KALYANJEWELLERS.NET | FOLLOW US ON BUY ONLINE @ WWW.CANDERE.COM | FOR FRANCHISE ENQUIRIES WRITE TO FRANCHISEE. ENQUIRY@KALYANJEWELLERS.NET | #NayaSaveraNetwork
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें