Kanpur News : झांसी से अयोध्या तक सनातन रक्षा यात्रा का शुभारंभ | Naya Savera Network
- बांग्लादेश में हिंदू धर्मियों पर हो रहे अत्याचार का करारा जवाब दे भारत सरकार: राजेश कुमार
नया सवेरा नेटवर्क
कानपुर। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक के रूप में रह रहे हमारे हिंदू भाइयों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं। भारत सरकार और भारत के लोगों को इसका कड़ा प्रतिवाद करना आवश्यक है। भारत में सदा ही बसुधैव कुटुंबकम का संदेश दिया है, लेकिन यह भी सत्य है कि जब कभी भी सनातन धर्म और संस्कृति पर हमला हुआ है तो भारतवासियों ने मिलजुल कर उसका सामना किया है और उचित जवाब भी दिया है। दुनिया के हर धर्म और संस्कृति को हम आदर भाव से देखते हैं और ऐसा ही सम्मान अपने लिए भी चाहते हैं।
सनातन संस्कृति संघ के संगठन कर्ता राजेश कुमार ने उक्त बयान के साथ ही कहा - हमारी शांतिपूर्ण सनातन रक्षा यात्रा गौ, गंगा और सनातन संस्कृति की सुरक्षा के लिए समर्पित है। यह यात्रा दुनिया के किसी भी देश में बसे हर एक सनातन धर्मी को यह विश्वास दिलाने के लिए है कि हम उनके साथ हैं। हम सत्य और अहिंसा के पुजारी हैं लेकिन किसी भी अन्याय को हम स्वीकार नहीं करते हैं। विश्व के साधन संपन्न देश अपने शक्ति प्रदर्शन की लड़ाई में लगे हैं और इस बीच आसुरी शक्तियां अपना पैर पसारने लगी हैं, जिनका उद्देश्य मानवता का खात्मा करना है।
पाकिस्तान के बाद बंग्लादेश के हिंदू, बौद्ध, सिख, जैन औरतों बच्चियों और पुरूषों पर हो रहे जुल्म अत्याचार उनके हिंदू अस्तित्व मिटाने के अंतिम चरण में है भारत देश में भी राष्ट्रवादी विचारधारा की सरकार रहते हुए भी गौ हत्या नहीं थम रहा है। मां गंगा उनकी सहायक नदियों यमुना, गोमती, पांडू, हिंडन काली आदि में प्रदूषण विकराल रूप ले चुका है जो जल ही जीवन है उस पर भयावह संकट मंडरा रहा है। इन्हीं सभी बातों को ध्यान में रखकर महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू जी के नाम संबोधन के साथ ज्ञापन यूपी के महामहिम गवर्नर जी को देने का निश्चय सनातन देशवासियों द्वारा किया गया है ताकि इन समस्याओं का अविलंब समाधान हो। सनातन संस्कृति संघ की ओर से ललितपुर से प्रारम्भ हुई यह यात्रा झांसी, उरई, कालपी, कानपुर देहात और रनिया होते हुये शाम को कानपुर शहर में प्रवेश कर गयी। शहर के गंगा घाट पर इस यात्रा का विश्राम है। गुरुवार की सुबह गंगा आरती करने के बाद शहर से यात्रा प्रस्थान करेगी।
राजेश कुमार ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को बंद करने के लिये भारत सरकार से उचित कदम उठाने की मांग करना है। इसके साथ ही गौ हत्या बंद करने और गंगा की नर्मलता को बनाए रखने के लिये लोगों को यात्रा के जरिये जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि यात्रा कानपुर नगर से 19 दिसंबर को उन्नाव के रास्ते लखनऊ पहुंचेगी जहां मुख्य अतिथि और यात्रा की अध्यक्ष हरिप्रिया भार्गव के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को ज्ञापन सौंपा जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके बाद अयोध्या दर्शन करने के बाद यात्रा का समापन किया जायेगा। कमल सहगल, राजेद्र सिंह कुशवाहा, रितु सोनी, सुबोध बाजपेयी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं।