Jaunpur News : लेफ्टिनेंट बन आदर्श ने बढ़ाया मान
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के उसरौली गांव निवासी होनहार ने एनडीए परीक्षा में आठवीं रैंक हासिल लेफ्टिनेंट का पद हासिल कर लिया है। अपनी मेहनत के बल पर मंज़िल हासिल कर आदर्श सिंह ने यथा नाम तथा गुण का जो मिसाल प्रस्तुत किया है। वह अन्य छात्रों के लिए एक प्रेरणा है। उसकी इस सफलता से स्वजन सहित पूरे गांव में खुशी की लहर है। आदर्श की प्रारंभिक शिक्षा गांव में हुई थी। इंटरमीडिएट कलकत्ता शहर में पास किया था। जेएनयू से बीएससी के बाद वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। उसकी सफलता पर पिता सुरेंद्र सिंह, माता सुमन, दादा राम लखन, दादी फूलपत्ती, चाचा नरेंद्र प्रताप आदि ने खुशी जाहिर किया है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News