Jaunpur News : श्रद्धांजलि सभा में 200 जरूरतमंदों को दिए कंबल
खुटहन, जौनपुर। बनहरा गांव निवासी व ग्राम प्रधान संतोष कुमार यादव ने अपनी माता फूलवंती देवी के असामयिक के निधन के शोक में सोमवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। मौजूद शुभचिंतकों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया। ब्लाक प्रमुख बृजेश यादव के हाथों दो सौ जरूरतमंदों को कंबल प्रदान किया गया जिसे पाकर उनके चेहरे खिल उठे। ब्लाक प्रमुख ने कहा कि संसार में सबसे पुनीत कार्य गरीब, लाचार और दिव्यांग जनों के चेहरे पर मुस्कान लाना होता है। इसके लिए दान, सहयोग और सेवाभाव की जरूरत होती है। इस हाड़कंपाती कड़ाके की ठंड में गर्म वस्त्र का दान कर जरूरतमंदों को राहत और आंतरिक खुशी प्रदान की जा सकती है। इस मौके पर रामप्रज्वलित यादव, राजकुमार, विजय कुमार, शिवकुमार, प्रदीप यादव, विजय आदि मौजूद रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News