Jaunpur News : अतुल्य वेलफेयर ट्रस्ट ने पुनः शुरू किया नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यशाला
- महिलाओं, बच्चियों को आत्मनिर्भर बनाने की पहल
संस्थाध्यक्ष उर्वशी सिंह ने प्रशिक्षिका सरोज गुप्ता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने की इस मुहिम से युवतियां अपने पैरों पर खड़ी हो सकेंगी तथा उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। ट्रस्ट परिवार द्वारा इस तरह के कई बार प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा चुका है। कार्यशाला का आयोजन इस पार्लर में दूसरी बार किया जा रहा है।
किन्नर अध्यक्ष बिट्टू किन्नर ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम में बच्चियों का उत्साह देखकर बहुत ही खुशी का अनुभव हो रहा है जिसमें हमारे ट्रस्ट परिवार द्वारा अभी तक बहुत ब्लाक और क्षेत्र में कई बार कराया जा चुका है। आगे भविष्य में भी इस क्षेत्र में कार्य किया जाएगा। बड़ी संख्या में बच्चियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
प्रशिक्षिका सरोज गुप्ता ने कहा कि बच्चियों को सिखाने के बाद हर सप्ताह एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने पर समापन समारोह में सम्मानित किया जाएगा जिससे बच्चियों के अन्दर सीखने की चाह और उत्साह की भावना बनी रहेगी। इस अवसर पर क्षमा सिंह, धरमू गुप्ता, शहजादी गुप्ता, दिनेश, उपेन्द्र, डिम्पल, खुशी, जितेन्द्र गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News