Jaunpur News : राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ने मनाया स्थापना दिवस | Naya Savera Network
- गरीब बच्चों को वितरण की गयी पठन-पाठन सामग्री
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के स्थापना दिवस पर मंगलवार को मानवाधिकार संगठन के प्रदेश सचिव एवं जिलाध्यक्ष विनय जायसवाल की अध्यक्षता में अहियापुर एवं उत्तरी बाजितपुर में गरीब परिवार के छोटे-छोटे बच्चों को कापी, कलम, रबर, कटर, पेंसिल आदि वितरण करके उनको पढ़ने पर ध्यान लगाने को कहा गया। संगठन की तरफ से पढ़ाई-लिखाई की सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गयी। वहीं क्षेत्र में मानवाधिकार संगठन की तारीफ़ करते हुये लोगों ने कहा कि संगठन द्वारा यह पहल करके बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष विनय जायसवाल ने बताया कि सम्मान, समानता और स्वतंत्रता मानव जीवन के मूल अधिकार है। इनके प्रति जागरूक रहना हर नागरिक का कर्तव्य बनता है। स्वतंत्रता हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है। इसे कोई हमसे छीन नहीं सकता। समाज में जो भी कार्य किया जा रहे हैं, लोगों की सेवा में इसमें हर व्यक्ति को बढ़-चढ़कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपना सहयोग देना चाहिए जिससे हम एक मजबूत समाज की स्थापना कर सके। इस अवसर पर प्रदीप उपाध्याय, रोहित शर्मा, मोती लाल सोनी, शनि उपाध्याय, चन्द्रेश जायसवाल, विजय अग्रवाल, प्रेम शर्मा, साधना सिंह, संतोष शर्मा, अनिल वर्मा, अर्चना, रंजना, बिन्दु पांडेय, अंकित मौर्य सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News