Jaunpur News : बच्चे ही देश के धरोहर, इन्हें सही रास्ते पर ले जाना जरूरी : सीमा द्विवेदी | Naya Savera Network
- सकारात्मक सोच के साथ कड़ी मेहनत से ही मिलती है मंजिल : डीएम
- अतुल्यम और आविष्कार पर आधारित रहा माउंट लिट्रा जी स्कूल का वार्षिकोत्सव
- नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। माउंट लिट्रा जी स्कूल फतेहगंज का वार्षिकोत्सव इस वर्ष अतुल्यम और आविष्कार पर आधारित रहा। अतुल्यम का अर्थ अद्वितीय होता है जिसका तुलना किसी से न की जा सकती हो और इसी थीम पर माउंट लिट्रा जी स्कूल का पूरा कार्यक्रम आधारित था।
इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा कि ग्रामीण इलाके में माउंट लिट्रा जी स्कूल द्वारा विद्यालय की स्थापना कर बच्चों को बेहतर ढंग से शिक्षित करने का जो बीड़ा उठाया गया है वह एक अच्छे कार्य का संदेश देता है। बच्चे ही देश के अमूल्य धरोहर हैं और यही बच्चे कल के देश के कर्णधार हैं इसलिए इन बच्चों के भविष्य को संवारने में शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ-साथ अभिभावकों की भी जिम्मेदारी बनती हैं। इस इलाके में इस तरह का सीबीएसई बोर्ड के स्कूल का संचालन होने से आस-पास इलाकों के बच्चों को दूर-दराज न जाकर पास में जो माउंट लिट्रा जी स्कूल के निदेशक अरविंद सिंह और विख्यात सिंह के द्वारा शिक्षा की व्यवस्था की गई है वह सराहनीय है।
इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा कि माउंट लिट्रा जी स्कूल में बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखकर शिक्षा देने की व्यवस्था पर बल दिया है, यह एक अच्छा संदेश समाज के लिए है। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही मनुष्यों में अच्छे संस्कारों का समावेश होता है और शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिसमें व्यक्ति कड़ी मेहनत करके अपनी सफलता की ऊंचाईयों पर पहुंच सकता है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने कहा कि माउंट लिट्रा जी स्कूल के निदेशक अरविंद सिंह ने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की जो सोच बनाई है वह आगे चलकर मील का पत्थर साबित होगा। वह बच्चों में बेहतर शिक्षा देने के साथ-साथ खेलकूद और संस्कार पर भी बल देने के लिए अपने स्कूल की टीमों को हमेशा प्रेरित करते रहते हैं। उन्होंने बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रशंसा की।
इससे पूर्व छात्र-छात्राओं ने एकांकी के माध्यम से साइबर अपराध से बचाव हेतु जागरूक करने के साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों की भारतीय पारंपरिक लोकनृत्यों की शानदार प्रस्तुति करके दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। बच्चों के इस नृत्य पर दर्शकों द्वारा बजाई जा रही तालियों से पूरा पंडाल गूंजता रहा और अपने नन्हे-मुन्ने बच्चों के नृत्यों को देखकर अभिभावक अपनी-अपनी मोबाइलों में उनकी नृत्य को कैद करने में मशगूल दिखे।
गुजरात का प्रसिद्ध नृत्य गरबा, जनजातीय युद्ध नृत्य, राधा कृष्ण की रासलीला, महाराष्ट्र का पारंपरिक लोकनृत्य कोली, जम्मू कश्मीर का प्रसिद्ध लोकनृत्य रौफ, पंजाबी भांगड़ा, पश्चिम बंगाल का पारम्परिक नृत्य धुनुची, असम राज्य का लोकनृत्य बिहू, राजस्थान की पारंपरिक जीवन शैली को दर्शाने वाला कालकेलिया नृत्य के साथ भरत नाट्यम व अखंड भारत जैसे भारतीय पारंपरिक नृत्यों से ऐसा समा बांधा कि अभिभावक कार्यक्रम के अंत तक अपने स्थान पर डटे रहे। रात को बिजली की रौशनी में इन नन्हे-मुन्ने बच्चों के कौशल ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।
जी क्लस्टर स्कूल की डायरेक्टर किरन सिंह ने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने में शिक्षक, शिक्षिकाओं के साथ-साथ अभिभावकों का भी सहयोग जरूरी है। कहा कि इस कार्यक्रम में अभिभावकों ने जिस तरह का सहयोग दिया इससे समाज में एक अच्छा संदेश जाता है।
विद्यालय के निदेशक अरविंद सिंह, विख्यात सिंह, प्रधानाचार्य श्वेता मिश्रा ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह व शाल भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट व विद्यालय के संरक्षक रमेश सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया और दिनेश सिंह ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह, क्विंग्स स्टेम एजुकेशन के सीईओ अंकित जायसवाल, प्रधानाचार्य जंगबहादुर सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. सुभाष सिंह, डॉ. वीरेंद्र प्रताप सिंह, टीडी इंटर कॉलेज के प्रबंधक सत्यप्रकाश सिंह, प्रधानाचार्य सत्यप्रकाश सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय, बृजेश सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे। संचालन माउंट लिट्रा जी स्कूल की प्रधानाचार्य श्वेता मिश्रा ने किया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News