Jaunpur News : आरके इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल साइंसेज में हुआ प्रेशर पार्टी का आयोजन | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर में स्थित आरके इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल साइंसेज में प्रेशर पार्टी का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम नर्सिंग एवं पैरामेडिकल के छात्र-छात्राओं के लिए यादगार अवसर बन गया जहां नवागत छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के अध्यक्ष डा. जेपी दुबे एवं उषा दुबे ने दीप प्रज्वलित करके किया। साथ ही उन्होंने नवागत छात्र-छात्राओं को नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर डॉ जेपी दुबे ने कहा कि नर्सिंग एवं पैरामेडिकल केवल एक पैसा नहीं है, बल्कि मानवता की सेवा का सबसे पवित्र मार्ग है। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियां जैसे डांस, गायन, रंगोली, कुछ शैक्षिक खेल भी प्रस्तुत किए गए। मिस फ्रेशर एवं मिस्टर प्रेशर का चयन भी किया गया। आरके हॉस्पिटल के जनरल सर्जन डा. सुनील दुबे, डा. विकास दुबे, डा. नीतू दुबे, सुप्रिया दुबे, डा. पल्लवी दुबे, डा. ऋषभ तिवारी आदि उपस्थित रहे। संस्थान के प्राचार्य श्रीजीव कृष्णन कुट्टी, उपप्राचार्य डा. सत्य प्रकाश अस्थाना ने बच्चों को शुभकामना दिया।
इस दौरान संस्थान के शिक्षक-शिक्षिकाओं जैसे डॉ विपिन यादव, डा. वसीम अहमद, मंजूषा मधु, गीता राव, आशीष यादव, निशा शर्मा, काजल पल, प्रियंका पाल, सोनम, रचना पाल, उमा, आतिफ, संदीप संतोष आदि सभी ने नवागत बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए बधाई दिया। कार्यक्रम के समापन में डा. जेपी दुबे ने बताया कि नर्सिंग एवं पैरामेडिकल एक ऐसा जुनून है जो समाज को सेवा का भाव सिखाता है जो व्यक्ति दूसरों की जान बचाने के लिए अपना जीवन समर्पित करते हैं। वहीं सही मायने में मानवता की परिभाषा को परिभाषित करते हैं। नर्स वह स्तंभ होती है जो स्वास्थ्य सेवा प्रणाली का भार अपने ऊपर रखती हैं और इसे मजबूती प्रदान करती है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News