Jaunpur News : पुलिस के हत्थे चढ़े दो पशु तस्कर, तमंचा व कारतूस बरामद | Naya Savera Network
राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के क्रम में खेतासराय पुलिस टीम द्वारा विभिन्न जगह चेकिंग के दौरान दो शातिर पशु तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। गिरफ्तार अभियुक्तों को थाने लाकर विधिक कार्यवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया। बताया गया कि थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि सोमवार को क्षेत्र के अमरेथुआ मोड़ व कासिमपुर मोड़ पर चेकिंग किया जा रहा था। इसी दौरान अकमल पुत्र असलम निवासी लेदरही थाना खेतासराय व हसनैन उर्फ गज्जू पुत्र हदीस निवासी बीरीशमशुद्दीनपुर थाना खुटहन को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के पास से एक-एक अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
उन्होंने बताया गिरफ्तार अभियुक्त अकमल के खिलाफ चार व हसनैन के खिलाफ खुटहन, शाहगंज में एक एक व खेतासराय में दो मुकदमा दर्ज है। उक्त दोनों शातिर किस्म के तस्कर बताये जा रहे हैं। दोनों को थाने लाकर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रामाश्रय राय, उपनिरीक्षक मोहम्मद तारिक अंसारी, शैलेंद्र राय, हेड कांस्टेबल राजकुमार यादव, कांस्टेबल शुभम त्यागी, अमरजीत कुमार, धर्मेंद्र कुमार आदि शामिल रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News