Jaunpur News : नौ सूत्रीय मांगों के लेकर किसान यूनियन मुखर | Naya Savera Network
- ब्लॉक मुख्यालय पर बैठक करके बीडीओ को सौंपा मांग-पत्र
- खण्ड विकास अधिकारी ने मांगों को पूरा करने का दिलाया भरोसा
राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। विकास खंड शाहगंज सोंधी क्षेत्र के विभिन्न गाँव के किसानों ने सोमवार को अपनी समस्याओं को लेकर नौ सूत्रीय मांग को लेकर ब्लॉक मुख्यालय पर बैठक किया और मांग पत्र को खंड विकास अधिकारी को सौंपकर अपनी समस्याओं की तरफ ध्यान आकृष्ट कराया। यह बैठक किसानों ने भारतीय किसान यूनियन जौनपुर के बैनर तले किया।
देखा गया कि यूनियन की ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष रामधारी बिन्द के नेतृत्व में सोमवार की सुबह आस-पास क्षेत्र के किसान एकत्र हो गये जहां एकत्रित सभी किसान अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर बैठक किया। बैठक के उपरांत अपनी समस्याओं से सम्बंधित नौ सूत्रीय मांग पत्र को खण्ड विकास अधिकारी शाहगंज सोंधी जितेंद्र प्रताप सिंह को सौंपा।
इस दौरान किसानों ने मांग किया कि गन्ना मील चलाई जायं। आलू बीज रख-रखाव एवं सुरक्षा हेतु शाहगंज, खुटहन में बंद पड़े कोल्ड स्टोर को चालू कराया जाय। रबी की सिंचाई हेतु 24 घंटे बिजली किसानों को उपलब्ध करायी जाय। आवासविहीन किसानों को आवास उपलब्ध कराया जाय। किसानों के लिए फ्री बोरिंग दिया जाय। तारगहना में जलभराव की समस्या को दूर किया जाय। लतीरपुर में खुली नाली को ढंका जाय। शाहापुर में क्षतिग्रस्त पुलिया को ठीक कराया जाय। समेत कुल नौ मांग करते हुए ज्ञापन को बीडीओ को सौंपा। बीडीओ ने किसानो से वार्तालाप करते हुए समस्याओं का तत्काल निस्तारण का भरोसा दिलाया और जो मांग ब्लाक के अधिकार क्षेत्र से बाहर है, उसके लिए शासन को चिट्ठी लिखकर मांग पूरी करने का विश्वास दिलाया जिस पर किसान यूनियन बैठक समाप्त किया। इस अवसर पर विवेक बिन्द, अशोक बिन्द, राजेन्द्र प्रसाद राजभर, बलराज बिन्द, विमलेश, पूद्दन राम बिन्द सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News