Jaunpur News : एड्स के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन | Naya Savera Network
अतुल राय
जलालपुर, जौनपुर। बयालसी पीजी कॉलेज जलालपुर की प्राचार्य डॉ. अलकेश्वरी सिंह के संरक्षकत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में एड्स के प्रति स्वयंसेवकों, स्वयंसेविकाओं एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। महाविद्यालय के विभिन्न संकायों के आचार्यों द्वारा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं को वैश्विक बीमारी एड्स से होने वाले शारीरिक क्षति और उसके संक्रमण से बचने के लिए विभिन्न उपायों के विषय में जागरूक किया गया।
विज्ञान संकाय के प्राध्यापिका कुमारी बबीता ने कहा कि यह एक वायरस जनित बीमारी है जो हमारे शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र को खत्म कर देता है। यह बीमारी किसी को छूने से, किसी के साथ उठने बैठने से नहीं होती है, बल्कि इसका संक्रमण दूषित खून द्वारा होता है। असुरक्षित, संक्रमित उपकरणों के प्रयोग होता है। विज्ञान संकाय के डॉ. आकाश कुमार पटेल ने कहा कि यह बीमारी एक वैश्विक समस्या है। इससे पूरे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता खत्म हो जाती है। बचाव ही एकमात्र उपाय है। लाल साहब सिंह ने इसके वैज्ञानिक कारणों पर प्रकाश डाला।
अपने संबोधन में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. संजय नारायण सिंह ने कहा कि यह ऐसी बीमारी है जिसका उपाय सिर्फ बचाव है। असुरक्षित, यौन संबंध, दूषित सिरिंज का प्रयोग करने से, संक्रमित उपकरणों के प्रयोग से यह बीमारी होती है। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ बृजेश मिश्रा ने कहा कि एड्स एक वैश्विक समस्या है। इससे हमें डरने की जरूरत नहीं है। संक्रमित व्यक्ति के प्रति अगर हम सकारात्मक भाव रखें तो हम उसकी मदद कर सकते हैं। कार्यक्रम अधिकारी डा. जगत नारायण सिंह ने कहा कि इस बीमारी से हम जागरूकता द्वारा बच सकते हैं और इसमें युवाओं का बहुत बड़ा योगदान है। युवा जागरुक होंगे तभी हमारा समाज जागरूक होगा और हम इस भयंकर बीमारी से अपने को बचा सकते हैं। युवा पीढ़ी को मार्गदर्शित कर सकते हैं। कार्यक्रम में आये सभी सम्मानित प्राध्यापकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी सोमारू राम ने किया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News