Jaunpur News : बास्केटबाल प्रतियोगिता के लिए जनपदीय चयन परीक्षण | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। खेल विभाग उ.प्र. एवं उ.प्र. बास्केटबाल संघ के समन्वय से प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक बास्कबेटबाल प्रतियोगिता का आयोजन 10 से 13 दिसम्बर तक लखनऊ में किया जा रहा है। जौनपुर के जूनियर बालक बास्कबेटबाल खिलाड़ियों का जनपदीय चयन परीक्षण 5 दिसंबर 2024 को पूर्वान्ह 10 बजे से इन्दिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर में किया जायेगा। जनपद स्तर पर चयनित जूनियर बालक बास्कबेटबाल खिलाड़ी ही 6 दिसम्बर, 2024 को आयोजित मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स, जो डॉ. भीमराव अम्बेडकर क्रीड़ा संकुल लालपुर, वाराणसी में प्रातः 9.30 बजे से किया जायेगा, में प्रतिभाग करेंगे। मण्डल स्तरीय चयन, ट्रायल्स उपरान्त मण्डल की टीम का गठन किया जायेगा, मण्डल स्तरीय टीम ही प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता जो लखनऊ में आयोजित हो रही है, में प्रतिभाग करेगी। इच्छुक खिलाड़ी निर्धारित प्रारूप पर अपना पात्रता प्रमाण पत्र फोटो सहित तथा आयु प्रमाण-पत्र प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित तथा आधार कार्ड के साथ, हाईस्कूल अंक पत्र की छायाप्रति साथ लेकर जनपदीय चयन, परीक्षण में प्रतिभाग कर सकते हैं।