Jaunpur News : बाल मेला व विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन | Naya Savera Network
- सेंट तुलसी ग्लोबल स्कूल आमगांव में आयोजित हुआ कार्यक्रम
श्याम चंद्र यादव @ नया सवेरा
खेतासराय, जौनपुर। क्षेत्र के सीमावर्ती आमगांव स्थित सेंट तुलसी ग्लोबल स्कूल में छात्र-छात्राओं द्वारा भव्य विज्ञान प्रदर्शनी, हस्तकला एवं बाल मेला का आयोजन किया जिसमें छात्रों की प्रतिभाओं को देख अतिथियों ने जमकर सराहना किया। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि एवं नगर पंचायत मार्टिनगंज अध्यक्ष प्रतिनिधि सौरभ सिंह बीनू रहे। कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों को प्रबंधक दुर्गेश सिंह ने बैच लगाकर नारियल चुनरी, रक्षा, अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि, प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य विनोद कुमार यादव और अन्य आगंतुकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर खूब सराहा। अतिथियों ने बच्चों द्वारा बनाए गए स्टाल पर लगे जायकेदार व्यंजनों जैसे चाट, चाऊमीन, पानी पूरी, मंचूरियन, गुलाब जामुन, चना चाट, दही बड़ा, इडली, भेलपुरी, सैंडविच, चटपटा भेल, स्प्रिंग रोल, टोमैटो चाट, मोमोज, मसाला पापड़ आदि का आनंद उठाया। वहीं विज्ञान प्रदर्शनी में स्वचालित विन्ड, टर्बाइन, स्मार्ट लाईट, रेन डिटेक्टर, रडार, कूड़े करकट को जलाकर बिजली का उत्पादन, मानव हृदय, राकेट लांचर, ग्रेनेड लांचर, बोफोर्स तोप, राम मंदिर, स्मार्ट सिटी, स्मार्ट विलेज, वाटर साइकिल आदि को मुख्य अतिथि तथा प्रबन्धक एवं अन्य आगंतुकों ने देखकर बच्चों की प्रतिभा की तारीफ किया। इस दौरान छात्र अभिनव सिंह ने अपने हाथों द्वारा बनाई गई मुख्य अतिथि का फोटो को भी भेंट किया। इस मौके पर गौरव सिंह, अनूप सिंह परिहार, नेहा सिंह, अभिषेक अस्थाना, डॉ. अशोक यादव सुल्तानी, संदीप बिन्द, अभिषेक सिंह, दीपक मौर्य, मनोज कुमार, बिन्द्रेश यादव, ध्रुव सिंह, बृजेश सिंह, संतोष कुमार यादव, डा. राजेश रंजन यादव समेत आदि उपस्थित रहे। अंत में प्रधानाचार्य विनोद कुमार यादव ने अगतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News