Jaunpur News : एक किलो गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जलालपुर, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी केराकत के कुशल पर्यवेक्षण में थाना जलालपुर पुलिस टीम द्वारा प्र0नि0 घनानन्द त्रिपाठी नेतृत्व में उ0नि0 विजय सिंह मय हमराह पुलिस टीम के चेंकिग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुरेंव बैदा तिराहे के पास से एक अभियुक्त राजकुमार गौतम उर्फ साहबलाल पुत्र स्व0 मुन्नालाल निवासी ग्राम बराई थाना जलालपुर जौनपुर को एक झोले में रखा हुआ एक किग्रा सौ ग्राम (1 किग्रा 100 ग्राम) गाजां के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 380/24 धारा 8/20 NDPS ACT का अपराध पंजीकृत किया गया, अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।