Jaunpur News : प्रधान पर मुकदमा दर्ज करने की मांग | Naya Savera Network
खंड शिक्षा अधिकारी के साथ कोतवाली पहुंचे शिक्षक नेता
- अरशद हाशमी
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड मड़ियाहूं के ग्राम पंचायत मेजा के ग्राम प्रधान व उनके पुत्र द्वारा प्रधानाध्यापक की पिटाई के विरोध में शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी उदयभान कुशवाहा व बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक नेता कोतवाली पहुंचकर प्रधान व उनके पुत्र पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की मांग किया। खंड शिक्षा अधिकारी उदयभान कुशवाहा ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर गुरुवार को उनके द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय मेजा के एमडीएम की जांच की गई थी, जिसमें गुणवत्तापूर्ण एमडीएम न होने पर प्रधानाध्यापक से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उनके बार-बार कहने के बाद भी ग्राम प्रधान द्वारा एमडीएम ठीक से नहीं बनवाया जा रहा है जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रधान को फटकार लगाते हुए बच्चों को गुणवत्तापूर्ण एमडीएम देने की बात कही, जिससे नाराज होकर प्रधान व उनके पुत्र ने विद्यालय पहुंचकर अध्यापक की पिटाई कर दिया। तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत नहीं किया था। पुलिस द्वारा 2 घंटे बाद मुकदमा की कॉपी देने व कार्रवाई करने के आश्वासन पर लोग शांत हुए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष यूटा हेमंत सिंह, रविचंद्र यादव, शिवकुमार सरोज, राय साहब यादव, अजय मिश्रा, विशाल सिंह सहित दो दर्जन से अधिक अध्यापक मौजूद रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News