Jaunpur News : बाइक चोरी के आरोपित के खिलाफ दर्ज हुआ केस | Naya Savera Network
शिवशंकर दुबे @ नया सवेरा
खुटहन, जौनपुर। पिलकिछा श्मशान घाट पर शव दाह को आये युवक की बाइक चोरी हो जाने के मामले में पुलिस ने नामजद आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दिया है। सिंगरामऊ के डेहुड़ा गांव निवासी गुलशन यादव ने आरोप लगाया है कि वह गत 30 नवंबर को शव दाह के लिए श्मशान घाट आया था। अपनी बाइक खड़ी कर वह नदी के किनारे चला गया। वापस आया तो बाइक नदारत थी। उसने पिलकिछा गांव निवासी लड्डू निषाद के खिलाफ बाइक चोरी का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर थाने पर दिया था। जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।