Jaunpur News : सनातन संस्कृति को लेकर मोदी-योगी का कनाडा में बज रहा डंका : सनातनी संजय सिंह | Naya Savera Network
- अब छात्रों के लिए पहले जैसा कनाडा नहीं रहा, उन्हें सेटेल होने में परेशानी, भारतीय के लिए अपना देश ही बेहतर
- भ्रष्टाचार मुक्त कनाडा में बढ़े हैं अपराध, यहां रहने वाले लगभग साढ़े 7 लाख हिन्दुओें को है पूरी स्वतंत्रता
सै. हसनैन क़मर 'दीपू'
जौनपुर। भारत से कनाडा में गए बतौर आईटी सेक्टर के इंजीनियर संजय सिंह जौनपुर शहर और सिकरारा के ककोहिया गांव निवासी संजय सिंह अब वहीं के बड़े रियल स्टेट कारोबारी हैं। वह पूरी दुनिया की नज़र में बीते एक नवम्बर को तब आये जब कनाडा के राष्ट्राध्यक्ष जस्टिन ट्रूडो उनसे मिलने के लिए गए पूर्व निर्धारित समय पर हिन्दू संस्कृतिक केन्द्र पहुंचे। जस्टिन हिन्दू सांस्कृतिक केन्द्र में 45 मिनट रहे। इस दौरान वह सनातनी संजय सिंह उनकी पत्नी प्रीती सिंह के अलावा वहां मौजूद तमाम हिंदुओं से मिले। इसके बाद अपनी मांग को लेकर संजय मीडिया की सुर्खियों में आ गए।
कनाडा में लगभग साढ़े 7 लाख हिंदुओं को सनातन संस्कृति के जरिये 'हिन्दू सांस्कृतिक केन्द्र' के बैनर तले एकजुट करने वाले संजय सिंह को खुद अपनी महत्ता का पता नहीं था, जब जस्टिन के सरकारी दफ्तर से सूचना मिली की प्राइम मिनिस्टर मिलना चाहते हैं तब उन्हें हिंदुओं की एकता की ताकत का एहसास हुआ। उन्होंने मुलाकात के दौरान कहा कि हमारी दो मांग है। एक यह कि कनाडा का ब्रांड दुनिया की नज़र में बेहतर रहे और सिखों की आबादी में से जो दो फीसदी खालिस्तानी हैं उनकी नागरिकता खत्म करके देश से बाहर कर देना चाहिए क्योंकि हम भी कनाडा के टैक्स पेयर हैं। लिहाजा यहां रहने वाले हिन्दू नहीं चाहते कि उनके टैक्स का लाभ गरीबों, छात्रों की बजाय खालिस्तानी उठाएं।
![]() |
प्रधानमंत्री ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ सनातनी संजय सिंह व उनकी पत्नी |
संजय सिंह सनातनी बुधवार को अपने शहर जौनपुर के मूल निवास खरका कालोनी में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ जिले के पूर्व भाजपा विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह और उनके बड़े पिता अवकाश प्राप्त शिक्षक प्रो. जगदीश सिंह मौजूद रहे। संजय एक हफ़्ते पूर्व जौनपुर आये और 5 दिसम्बर को कनाडा चले जाएंगे। इनके पिता प्रो. शिवमूर्ति सिंह कनाडा के विश्वविद्यालय में आज भी विशिष्ट प्रोफेसर हैं। अपने पिता के साथ रहने वाले संजय ने ट्रस्ट के जरिये हिन्दू सांस्कृतिक केन्द्र में सभी देवी देवताओं की मूर्तियां स्थापित के कनाडा के बिखरे हिंदुओं को सनातन संस्कृति के माध्यम से एकजुट किए।
जन्म से ही सनातन संस्कृति से जुड़े संजय सिंह ने बताया कि उन्हें राजनीति में नहीं जाना है, हालांकि कनाडा की संसद में एक हिन्दू सदस्य हैं लेकिन सभी हिंदुओं को एकजुट करने की प्रेरणा उन्हें मोदी के सनातनी राष्ट्रवाद और योगी के हिंदुत्व चेतना से मिली। उन्होंने बताया कि बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद हिंदुओं पर शुरू हुए अत्याचार और इसके विरोध में उनकी एकजुटता के दौरान योगी आदित्यनाथ का आया नारा, बन्टोगे तो कटोगे, एक रहोगे तो सुरक्षित रहोगे, कनाडा के हिंदुओं में हिट हो गया। इसी दौरान योगी को पसन्द करने वालों की संख्या कनाडा में सम्पूर्ण हो गई।
हिन्दू सांकृतिक केन्द्र का निर्माण 2019 में हुआ। इसी दौरान संजय सिंह ने अपने नाम के साथ सनातन भी जोड़ लिया। उन्होंने बताया कि केन्द्र में हर रविवार को लंगर चलता है। पूजा पाठ के लिए भारत के आजमगढ़ निवासी एवं संस्कृत विवि वाराणसी से शिक्षित दो विद्वान केन्द्र के मन्दिरों में पुजारी नियुक्त हैं। संजय के बेटा, बेटी दोनों कनाडा में इंजीनियर हैं। वहां केन्द्र से जुड़े सभी हिंदुओं को अपने मूल देश भारत और दो नेता मोदी, योगी से बहुत लगाव है। संजय ने बताया कि कनाडा भौगोलिक रूप से भारत से बहुत बड़ा है। वहां इस्लाम को मानने वाले मुस्लिमों की संख्या भी हिंदुओं के बराबर लगभग 1.2 मिलियन है। सिख आबादी भी इसी के बराबर है, लेकिन इनमें से दो फीसदी खालिस्तानी झंडा उठाए रहते हैं, वे कनाडा में भी अपनी हिस्सेदारी की दावेदारी करते हैं लेकिन बाकी के लोग उनका प्रतिरोध करने की बजाय चुप्पी साधे रहते हैं।
संजय सिंह ने बताया कि कनाडा में सड़क से लेकर संसद तक और नौकरशाही में कहीं भी भ्रष्टाचार और दबाव नहीं होता है। छात्रों के नजरिये से अब कनाडा में रहने लायक नहीं है, क्योंकि वहां खेत की जमीन में कोई निर्माण नहीं होता। सब कुछ सरकार के नियंत्रण में होता है। पुराने भवनों के पुनः निर्माण कर रेंट पर दिये जाते हैं। वहां अपराध होते हैं लेकिन फांसी की सजा का प्रावधान नहीं है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News