Jaunpur News : बदलापुर महोत्सव में बेसिक शिक्षा विभाग की प्रदर्शनी बनी आकर्षण का केंद्र | Naya Savera Network
जौनपुर। बदलापुर की सांस्कृतिक, शैक्षणिक और सामाजिक पहचान बन चुके बदलापुर महोत्सव में इस वर्ष विभिन्न विभागों के साथ बेसिक शिक्षा विभाग की भी शैक्षणिक प्रदर्शनी लगाई गई। खंड शिक्षा अधिकारी, बदलापुर अरविंद पांडे तथा खंड शिक्षा अधिकारी, महाराजगंज रमेश चंद्र पटेल के मार्गदर्शन में लगी प्रदर्शनी में शिक्षकों द्वारा विज्ञान,भूगोल, कृषि, इतिहास, सामाजिक विज्ञान तथा अन्य विषयों से जुड़े अनेक प्रयोगात्मक आकर्षक मॉडल लगाए गए। विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत शैक्षणिक प्रदर्शनी की सराहना की। रानी सिंह, चंदा अंसारी, राजेश शुक्ला, अनुराग मिश्रा, रेशम सिंह ,पुष्पा गुप्ता, राजीव पांडे ,रवि प्रजापति, अमित मिश्रा द्वारा प्रस्तुत प्रदर्शनी की सराहना की गई। इस अवसर पर उपस्थित लोगों में एआरपी उमेश दूबे, डाॅ ओमप्रकाश गुप्ता, राजभारत मिश्रा, कैलाश रजक, राकेश पाल, दिवाकर दूबे, दिनेश यादव, डाॅ विभा शुक्ला, प्रिया पान्डेय, डाॅ ज्योति मिश्रा, रमेश मिश्रा आदि का समावेश रहा।
![]() |
Ad |