Jaunpur News : दो घरों में चोरी, लाखों का माल पार, एक चोर पकड़ाया | Naya Savera Network

गौराबादशाहपुर के दो गांवों में हुई घटना
केराकत, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम असवारा व ग्राम अमरा में चोरों ने दो घरों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के जेवर की चोरी करने में सफल रहे। वहीं एक घर में चोरी करते समय एक चोर को परिजनों ने पकड़ कर लिया। चोर के शेष साथी चोरी के माल के साथ भागने में सफल रहे। बताते हैं कि शनिवार की देर रात चोर अमरा गांव में हियातअली शाह के मकान का ताला तोड़कर घर में घुसकर गये। घर में रखी पेटी को खोलकर उसमें रखे गये जेवर नाक की फुरकी, पायल, लाकेट, चांदी की क्लिप की चोरी कर चंपत हो गये। इसी कड़ी में चोर बगल वाले गांव असवारा दलित बस्ती पहुंच कर राकेश राम के घर पर पहुंच गये। चोर घर के पीछे पेड़ के सहारे छत पर चढ़कर सींढी के ऊपर व नीचे लगे चैनल के ताले को काटकर नीचे कमरे में आ गये। कमरे में गोदरेज की आलमारी को खोलकर रखे गये सोने का चेन, मांग टीका, कनफूल, चांदी का पायल व मंगलसूत्र की चोरी कर लिये। इसी दौरान एक कमरे में सो रही पूनम कुमारी नामक युवती जाग गयी। खटपट की आवाज सुनकर उसे शक हो गया। घर में सो रहे परिजनों को उसने चुपके से जगा दिया और परिजनों ने स्फूर्ति दिखाते हुए घेरा बंदी कर लिया। इसी दौरान एक चोर घर में फ्रिज के पीछे छिपा मिला। जिसको सभी ने पकड़कर धुनाई करने लगे। मौका मिलते ही अन्य चोर चोरी के माल के साथ भागने में सफल हो गये। पकड़ा गया विवेक कुमार राम नामक चोर केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नरहन बेलवरिया दलित बस्ती का होना बताया जा रहा है जिसे ग्रामीणों ने गौराबादशाहपुर पुलिस को सौंप दिया। गौराबादशाहपुर पुलिस मामले की जांच में जुटकर शेष फरार चोरों की सुराग रसी करने में मशगूल हो गयी। चोरी गये सामानों की कीमत डेढ़ लाख रुपए से अधिक बतायी जाती है।

*RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Enjoy a Variety of Activities, Entertainment, & Celebrate Special Occasions with Delicious Indian, South Indian, Italion, North Indian Chinese Dishes, Mocktails, & More | Swimming Pool & Open Garden, Outdoor Garden With Umbrella For Dining, Delicious Food & Luxurious Style| Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें